News Update
राष्ट्रीय खबरें एक नजर में 18-Apr-2021
•प्रधानमंत्री ने अभिनेता विवेक के निधन पर शोक व्यक्त किया •कोविड-19 टीकाकरण के 89वें दिन की नवीनतम जानकारी •केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते कोविड-19 मामलों वाले 11 राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की संख्या, दवाएं, अस्पताल के बिस्तरों की उपलब्धता की समीक्षा की •केंद्र सरकार हरसंभव तरीके से रेमडेसिविर की आपूर्ति में महाराष्ट्र की सहायता कर रही है: श्री मनसुख मांडविया •श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महाराष्ट्र को अब तक भारत में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हुई है; •रेलवे परिसरों (ट्रेनों सहित) में मुंह को ढकना / फेस मास्‍क पहनना जरूरी •प्रधानमंत्री ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों के राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया •वायुसेना के कमांडरों का सम्मेलन- अप्रैल 2021 •2021 में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान वर्षा के पूर्वानुमान का सारांश •अखिल भारतीय सर्वेक्षण करने के लिए सॉल्ट लेक सिटी, कोलकाता में लेबर ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यालय खुला •भारतीय तटरक्षक ने जखाऊ, गुजरात में 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ पाकिस्‍तानी नौका को पकड़ा •76वें स्टाफ कोर्स के स्नातकों के लिए आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह •प्रधानमंत्री ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से फोन पर की बातचीत •कोविड-19 टीकाकरण का 91वां दिन •पिछले 24 घंटों में 30 लाख से अधिक टीके लगाए जाने के साथ भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 12 करोड़ के पास पहुंचा •वन धन विकास योजना - जनजातीय उद्यमिता को प्रोत्साहन और समर्थन


RELATED NEWS
Leave a Comment.