Top Story
कौन संभालेगा छत्तीसगढ़ की जेलों को, लगभग सभी अधिकारी करोना संक्रमित 20-Apr-2021
मन्नु मानिकपुरी की रिपोर्ट एक के बाद एक जेल अधिकारी कोरोना की चपेट में जेल अब चलेगा भगवान भरोसे मुख्यालय ने नही की कोई ठोस व्यवस्था रायपुर बिलासपुर रायगढ़ कवर्धा में जेल अधिकारी हुए पॉजिटिव कोरोना के बढ़ते मामले और डराने वाले आंकड़े सामने आने से लोग डरे सहमे हुए है और जेल की ही तरह लॉक डाउन में लोगो का जीवन यापन हो रहा और लॉक डाउन भी किस लिए ताकि लोगो एक दूसरे के संपर्क से दूर रहे कोविड 19 की चैन को तोड़ा जा सके लेकिन कोविड 19 जेल की चार दीवारों के अंदर भी बंदियों और स्टाफ को संक्रमित कर रहा है। अब कोई जेल भी कोरोना से अछूता नही बचा है। बीते दिनों डीजीपी कोरोना की चपेट में आने पर होम आइसोलेशन में चले गए और फिर आज के के गुप्ता डीआईजी जेल मुख्यालय व रायपुर जेल प्रभारी व बिलासपुर जेल प्रभारी आर आर राय कोरोना पॉजिटिव बात यहीं खत्म नही होती एक के बाद एक जेल अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए है अभी अभी कवर्धा जेल प्रभारी व रायगढ़ जेल प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हो गए है अब यदि यही हाल रहेगा तो छत्तीसगढ़ की जेल किन के भरोसे चलेगी एक तो पहले से ही छत्तीसगढ़ जेल प्रशासन भगवान व मनमाने तरीके से चल रही थी तो वही अब लगातार अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से जेल की हालत और खस्ता हो जाएगी। पहले ही मुख्यालय बिलासपुर जेल अधीक्षक के सेवा निवृत्त होने से लेकर अभी तक किसी जेल अधीक्षक की नियुक्ति नही कर सका है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.