Sports News
IPL 2021 : हार के बाद रोहित शर्मा को लगा तगड़ा झटका, इस वजह से लगा 12 लाख का जुर्माना 21-Apr-2021
नईदिल्ली: आईपीएल 2021 (Ipl 2021) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) को इस मैच में हार के साथ ही एक और तगड़ा झटका लगा। रोहित पर दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगा है। गौरतलब है कि आईपीएल 14 में मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। क्रिक बज वेबसाइट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर आईपीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उन पर ये जुर्माना पहली बार उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है। अगर वो इस सीजन में दूसरी बार ये गलती करेंगे तो उन पर 24 लाख का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगेगा, जो कि 6 लाख से कम होगा। मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा ने शानदार गेंजबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट विकेट लिए। मिश्रा के अलावा आवेश खान ने 15 रन देकर दो विकेट और ललित यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने 138 रनों के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला एकबार फिर चला और उन्होंने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 रनों का योगदान दिया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.