Top Story
एक्सप्रेस वे के उदघाटन पर क्यों आई पुलिस फोर्स ? 01-Jul-2019
राजधानी में रायपुर धमतरी की छोटी रेलवे लाइन को बंद कर बनाए गए *एक्सप्रेस वे को चालू हुए 5 माह हो चुके हैं - पिछले 5 महीनों से लोग उस पर आवागमन कर रहे हैं, कार, बाइक के अलावा हर तरह के वाहन का आवागमन बिना रोक-टोक चल रहा है -* भारतीय जनता पार्टी अपने शासन में इस एक्सप्रेस वे का उदघाटन नहीं कर पाई और उसी का मलाल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित क्षेत्रिय विधायक को है - रायपुर उत्तर के तत्कालीन विधायक श्रीचंद सुंदरानी जिनके कार्यकाल में यह एक्सप्रेस वे बनना शुरू हुआ था बहुत कोशिशों के बाद भी इस गम से बाहर नहीं निकल पा रहे थे तो उन्होंने पूर्व विधायक के नाते वर्तमान कांग्रेस सरकार को अल्टीमेटम दे दिया कि यदि 30 जून तक एक्सप्रेस वे का उदघाटन नहीं हुआ तो वे 1 जुलाई को इसका उदघाटन कर देंगे - *श्रीचंद सुंदरानी द्वारा की गई इस घोषणा से भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया* -क्योंकि बड़े नेता जान गए थे कि जिस एक्सप्रेस वे पर आम जनता पिछले लगभग 5 महीनों से आवागमन कर रही है, सुविधा का लाभ ले रही है, *उस *एक्सप्रेस वे का इस तरह जबरन उदघाटन जनता के बीच अपनी किरकिरी करवाना है -* और यही कारण रहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी द्वारा की गई घोषणा के कार्यक्रम में *एक भी बड़ा नेता उपस्थित नहीं हुआ* पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने अपने मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपनी की गई घोषणा को अमल करने की मजबूरी में *एक्सप्रेस वे के साइड रोड* अर्थात मुख्य एक्सप्रेस वे के किनारे वाली साइड रोड पर पुलिस अधिकारियों एवं सिपाहियों की धक्का-मुक्की के बीच नारियल फोड़कर *यह मान लिया कि उन्होंने एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया* जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस अवैध उद्घाटन को रोकने के लिए तमाम तैयारियां की गई थी राजधानी के लगभग सभी थानों की पुलिस को पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के राजनीतिक मंशा से किए जा रहे उदघाटन कार्यक्रम को रोकने बुला लिया गया था - किसी अप्रिय स्थिति और घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार था गिरफ्तारी की स्थिति में बसों को भी बुला लिया गया था जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है की पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने यह सब ड्रामा क्यों किया - रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने इससे पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी का नाटक बताया उनका कहना था कि चालू एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की नौटंकी करने के बदले पूर्व विधायक को चाहिए था कि वे शास्त्री चौक के स्काईवॉक का उदघाटन करने की नौटंकी करते - प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी पर भाजपा के नेताओं को जन की चिंता नहीं है बल्कि एक्सप्रेसवे निर्माण करने वाले ठेकेदार के धन की चिंता है क्यों ? - अब देखने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी द्वारा किए गए इस कार्य का भारतीय जनता पार्टी किस रूप में लेती है ? -


RELATED NEWS
Leave a Comment.