National News
IPL 2021: आंद्रे रसेल और पैट कमिंस पर भारी पड़ी फाफ डुप्लेसी की पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया 22-Apr-2021
नईदिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai super kings) की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने 64 रन जड़े। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट झटका। 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट कमिंस (नॉटआउट 66) और आंद्र रसेल 54 रनों की तूफानी पारी के बावजूद केकेआर की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह चेन्नई की इस सीजन की तीसरी जीत है। 221 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने पहले पांच विकेट महज 31 रन रनों पर गवां दिए। शुभमन गिल (0) पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर लुंगी एनगिडी को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश राणा (9) और राहुल त्रिपाठी (8) भी कुछ खास नहीं कर सके। दबाव की स्थिति में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन भी महज 7 रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर धोनी को कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। रसेल 22 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। रसेल के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन 40 रनों के स्कोर पर वह लुंगी एनगिडी का शिकार बने। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद लगा कि चेन्नई इस मुकाबले को आसानी के साथ अपने नाम कर लेगी, लेकिन पैट कमिंस ड्रेसिंग रूम से मानो सेट होकर क्रीज पर उतरे थे और उन्होंने आते के साथ ही चौके और छक्कों की बरसात कर दी। कमिंस ने पारी के 16वें ओवर में सैम करन को 30 रन जड़े और महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, कमिंस को पुछल्ले बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड (64) फाफ डुप्लेसी (नॉटआउट 95) ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। ऋतुराज वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डुप्लेसी ने मोईन अली (25) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की और रनों की रफ्तार को लगातार कायम रखा। मोईन चौका और छक्का लगाने के बाद सुनील नारायण के उसी ओवर में स्टंप आउट हुए। धोनी ने इस मैच में खुद को प्रमोट किया और नंबर चार पर उतरे। सीएसके के कप्तान ने 8 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली और वह अपने पुराने रंग में नजर आए। पारी की आखिरी गेंद रवींद्र जडेजा ने सिक्स लगाकर चेन्नई के टोटल को 220 तक पहुंचाया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.