National News
BIG BREAKING : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, कोरोना महामारी ने ले ली जान, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस 22-Apr-2021
दिल्लीः देश में कोरोना से मौत होने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आए दिन देश में 2000 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसी बीच खबर आ रही है कि शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके वालिया का आज सुबह ही कोरोना से मौत हो गई। आपकों बता दें कि एके वालिया को कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वालिया ने दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार में बतौर मंत्री कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी। डॉक्टर अशोक कुमार वालिया का जन्म दिल्ली में आठ दिसंबर 1948 को हुआ था। उन्होंने 1972 में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और पेशे से फिजिशियन थे। वह दिल्ली की पहली, दूसरी, तीसरी और चैथी विधानसभा के सदस्य रहे। वह अपने चैथे कार्यकाल में लक्ष्मी नगर से विधायक रहे। वहीं पहले से लेकर तीसरे कार्यकाल तक वह गीता कॉलोनी से विधायक रहे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.