National News
EXCLUSIVE : क्या प्रदेश में 26 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, संक्रमण के आंकड़े लगातार आ रहे डरवाने...देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख के पार 22-Apr-2021
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक सिद्ध हो रही है। राज्य सरकार द्वारा जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते लॉकडाउन (Lockdown) लगाया व बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। आने वाले दिनों में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया जाएगा या खत्म किया जाएगा। इसको लेकर आम लोगों में अब चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन(Lockdown) को अभी और आगे बढ़ाने की जरूरत है। लॉकडाउन को 12 दिन बीत जाने के बाद भी संक्रमण में कमी नहीं आया है। प्रदेश के अस्पतालों में बेड की भारी किल्लत सामने आती जा रही है। सरकार के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी जीवन दायनी ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से लोगों की जान जा रही है। जो गंभीर समस्या है। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 12 दिनों से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। इसके बावजूद संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन 10 हजार+ आ रहा है। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के 18+के सभी लोगों को फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान भी कर दिया है। जो प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आह्वान किया है कि प्रदेश को वैक्सीनेशन का पर्याप्त खेप उपलब्ध कराया जाये। ताकि प्रदेशवासियों को जल्द फ्री वैक्सीनेशन कराया जा सके। बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14519 मामले सामने आये हैं। जिसमें अकेले राजधानी रायपुर 3081 व दुर्ग से 1659 संक्रमित पाये गये हैं। मरने वालों का आंकड़ा 183 रहा है। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आये हैं जबकि पिछले 24 घंटों में यह संख्या रिकॉर्ड तीन लाख के पार पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 3,15,478 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गयी। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,79,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,34,49,371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में 1,26,671 की और बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,84,209 हो गयी है । इसी अवधि में 2,101 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,672 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 84.45 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.15 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गयी तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.