Rajdhani
रायपुर फाफाडीह स्थित श्री कल्याण अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत-परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है-समाज सेवी बसंत अग्रवाल के हस्तक्षेप से पुलिस प्रशासन ने कारवाही करने की आस्वासन दिया 22-Apr-2021

रायपुर। राजधानी रायपुर फाफाडीह स्थित श्री कल्याण अस्पताल कल्याण अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की हुई 3 दिन पूर्व मौत से कल्याण अस्पताल पर परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है राजधानी रायपुर के पास स्थित श्री कल्याण अस्पताल में बुधवार देर रात अस्पताल जमकर हंगामा हुआ श्री कल्याण अस्पताल वॉलिंटियर लाइन फाफाडीह एक मरीज की मौत हो गई मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है दर्ज शिकायत के आधार पर मरीज के भाई ने अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लगातार पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था पैसा नहीं जमा करने वेंटिलेटर से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही थी पैसा जमा करने के बावजूद भी ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसके कारण मरीज की मौत हो गई है ऐसी स्थिति में परिवार के द्वारा लगभग तीन लाख (3 लाख) रुपयों को जमा करवाया गया उसके बाद भी मरीज का कोई बेहतर इलाज नहीं किया गया।प्रार्थी का भाई संजय कहार उम्र 40 वर्ष, निवासी नया तालाब रायपुर का रहने वाला है। उसे कोविड पॉजिटिव आने पर ईलाज के लिए 12 अप्रैल को एडमिट किया गया था। परिजनों का कहना है मरीज की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। हालांकि, उन्होंने अस्पताल से मांगा गया पैसा पटा दिया हैं लेकिन पोस्टमार्टम चाह रहे हैं, ताकि इससे पुष्टि हो सके कि मरीज की वास्तविक में मृत्यु कब हुई थी। ऐसा शक इसलिए भी था क्योंकि पिछले तीन दिनों से अस्पताल वाले मरीज के संबंध में कोई भी स्पष्ट जानकारी प्रदान नहीं कर रहें थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.