National News
Election update : पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, अब तक 57 फीसदी मतदान 22-Apr-2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच आज चार जिलों 43 विधानसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 1.03 करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। दोपहर एक बजे तक 57 फीसदी मतदान किये गये हैं। यहां आज 10,409,948 मतदाताओं के द्वारा 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें से 27 उम्मीदवार महिलाएं हैं। अगर हम 2019 के लोकसभा चुनावों के दृष्टिकोण से 43 निर्वाचन क्षेत्रों का विश्लेषण करते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस के पास 24 में से 24 सीटों पर बढ़त थी, जबकि बीजेपी के पास 19 सीटों पर बढ़त थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11:35 बजे तक 37.27 फीसदी वोटिंग हो पायी थी। इस चरण में 43 सीटों पर उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जिला की 9-9 सीटों, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों और पूर्वी बर्दवान की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रो के बाहर लंबी कतारें लगी हुई है। जहां शाम 6.30 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट की मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं। मेरा आज छठे चरण में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह है। शाह ने सभी मतदाताओं से, विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए निडर होकर मतदान करने की अपील की।


RELATED NEWS
Leave a Comment.