National News
प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द किया पश्चिम बंगाल का दौरा, कल होगी उच्च स्तरीय बैठक, ले सकते है कोई बड़ा फैसला 22-Apr-2021
नई दिल्ली : देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अलग अलग राज्यों से रोजाना तीन लाख के करीब मरीज सामने आ रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में आयोजित अपने सभी चुनावी दौरे रद्द कर दिए है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा। 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे। मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं। बंगाल बीजेपी ने इन रैलियों के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अब पीएम मोदी के ये सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन उपलब्धता, आपूर्ति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, उसके वितरण की गति तेज करने और स्वास्थ्य सुविधाओं तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान अधिकारियों ने पिछले कुछ सप्ताहों में ऑक्सीन की आपूर्ति बेहतर करने की दिशा में उठाए गए कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों की ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार उसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए सभी राज्य सरकारों के साथ सहयोग किया जा रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.