Rajdhani
BREAKING NEWS : राजधानी में LOCK DOWN बढ़ेगा..! या शुरू होगी UNLOCK की प्रक्रिया… आज फैसला संभावित 23-Apr-2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगे आज पूरे 15 दिन हो चुके हैं। कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारतीदासन ने LOCK DOWN – 2.0 की शुरुआत 9 अप्रैल से की थी जिसकी मियाद 19 अप्रैल रखी गई थी किंतु कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह मियाद भी 2 दिनों बाद समाप्त होने वाला है, इससे पहले आज यदि लॉकडाउन बढ़ाना होगा तो समीक्षा की जाएगी और यदि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करनी है तो मियाद के समाप्त होने तक इंतजार किया जाएगा। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े जिलों जिसमें बिलासपुर दुर्ग राजनांदगांव रायगढ़ कोरबा जशपुर महासमुंद सहित और भी जिले शामिल हैं, में lockdown किया गया है। इनमें से कुछ जिलों मी लॉक डाउन की शुरुआत राजधानी के साथ हुई थी जिनकी मियाद 26 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आज सभी जिलों के प्रशासनिक मुखियाओं को इस विषय में समीक्षा करनी होगी। यदि राजधानी की बात की जाए तो कोरोना का हाहाकार अब भी जारी है। हालात पर नियंत्रण की बजाय, नए संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है तो मौतों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। कुल मिलाकर राजधानी में हालात अभी भी बेकाबू ही हैं। ऐसे में रायपुर कलेक्टर का निर्णय क्या होगा यह देखने का विषय है। राजधानी में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के साथ ही कलेक्टर डॉक्टर भारती दासन ने कुछ चीजों के लिए छूट प्रदान की थी। लेकिन जिले को अनलॉक किए जाने पर ऐतराज व्यक्त किया था। अब सवाल यह है कि क्या उन्हीं शर्तों को आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन बरकरार रखा जाएगा या फिर नियंत्रण के लिए दूसरी तकनीक अपनाई जाएगी?


RELATED NEWS
Leave a Comment.