National News
संकट पर सियासत: राहुल गांधी ने कोविड बेड और ऑक्सीजन संकट पर मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार… 23-Apr-2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत कोविड बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. कहीं पर ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मरीजों की मौत हो रही है, तो कहीं कुछ लोगों को अस्पतालों में बेड ही नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोविड के अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन मौतें ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से हो रही हैं. ऑक्सीजन कमी पर भारत सरकार जिम्मेदार एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि कोरोना से मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से बहुत सी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार! ये आपकी वजह से हो रहा है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.