Rajdhani
Lockdown Breaking: रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केंद्र सरकार के सुझाव के बाद लिया गया फैसला, कुछ देर में जारी हो सकता है आदेश 23-Apr-2021
रायपुरः छत्तीसगढ़ में अनेक पाबंदियों को लागू करने के बाद भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं आ रही है। राज्य में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से राजधानी रायपुर में एक बार फिर संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को अब और आगे बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. राजधानी में लॉकडाउन को 26 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. यह फैसला आज प्रधानमंत्री मोदी की देश के सभी मुख्यमंत्रियों के सांथ बैठक में सुझाव के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसको लेकर कुछ देर में आदेश जारी हो सकता है. वर्तमान में कोरोना के आकड़ों पर नज़र डालें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 16750 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है और 15051 मरीज इस महामारी से जंग जीती है। वहीं 197 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आज 16750 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 5 हजार 568 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 77 हजार 339 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,555 हो गई है. नहीं थम रहे कोरोना से मौत के आकड़े छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मौत के आकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले छः दिनों के आकड़ों की बात करें तो 1000 से ज्यादा पूरे प्रदेश में मौत हुई है. वहीं अगर संक्रमण पर नज़र डालें तो छः दिनों में प्रदेश में करीब 1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तो कहीं न कहीं वर्तमान में कोरोना के आकड़े काफी डराने वाले आ रहे हैं. ऐसे वक्त में लोगों को भी रिआयतें बरतने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा घरों प रहने की अवश्कता है, सरकार की आम लोगों से अपील कर रही है कि लोग जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें.


RELATED NEWS
Leave a Comment.