Crime News
बिलासपुर : हत्या और बलात्कार के अलग-अलग अपराधों में तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार...जमीन विवाद के नाम पर मृतिका के पति एवं ससुर ने दिया घटना को अंजाम 27-Apr-2021
मन्नू मनिकपूरी संवाददाता: बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर जिले में घटित गंभीर अपराधों तथा फरार आरोपियों को शीघ्र धर पकड़ कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिचालन में नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पांडे द्वारा गंभीर आरोप की समीक्षा कर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू किया गया इसी तारतम्य में सरकंडा पुलिस टीम को अलग-अलग निम्नलिखित गंभीर अपराध के फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली दोनों प्रकरणों में आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिनका विवरण निम्नानुसार है थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 458 बटा 21 धारा 302 34 भादवी के प्रकरण में दिनांक घटना 17 4 2021 को प्रार्थी प्रभु साहू निवासी आशा सावन सरकंडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आशा वन बिरकोना स्थित जी राकेश कुमार का कृषि प्लाट है जिसमें ओमप्रकाश बंजारे एवं उसके पिता चंपालाल बंजारे चौकीदारी का काम करते थे ओमप्रकाश बंजारे की पत्नी शीला बंजारे उम्र 30 वर्ष भी साथ में रहती थी दिनांक 17/4/21 के सुबह करीब सवा 10:00 बजे आरोपी ओमप्रकाश बंजारे एवं चंपालाल बंजारे शीला बंजारे को धारदार हथियार से सिर में प्राण घातक वार कर फरार हो गए थे प्रार्थी रिपोर्ट पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तथा आता शीला बंजारे को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो उपचार के दौरान आता की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 जोड़ा गया प्रकरण के दोनों आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार थे जिन्होंने आज वीर की सूचना पर टीम द्वारा दोनों आरोपियों को बाहर भागने के फिराक में नया बस स्टैंड के पास पकड़ा गया पूछताछ पर बताया शीला बंजारे से 2 वर्ष पूर्व शादी किया था आपस में विवाद होने के कारण करीब 1 माह पूर्व जिला अपने मायके पामगढ़ वापस चले गए थे जिसे ओमप्रकाश बंजारे महिला महिमा नगर सिरगिट्टी स्थित अपने 3 डिसमिल जमीन को शीला के नाम करने का प्रलोभन देकर वापस बुलाया था तो शीला घटना के चार-पांच दिन पूर्व आकर अश्वत अपने पति व ससुर के साथ में रह रही थी जमीन को अपने नाम करा लेने की रंजिश में आकर दोनों आरोपियों ने एक राय होकर मृतिका का कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपियों के पास से युक्त कुल्हाड़ी एवं मृतिका का मोबाइल जप्त किया गया है दोनों बाप बेटा आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम 1 ओम प्रकाश बंजारा पिता चंपालाल बंजारे उम्र 40 वर्ष 2 चंपालाल बंजारे पिता गुहरा राम बंजारे उम्र 80 वर्ष निवासी अशोक नगर थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 427/ 21 धारा 376 506 323 के प्रकरण में आरोपी ओम प्रकाश चंद्र निवासी खर हटा जिला कवर्धा हाल मुकाम लोधी पारा सरकंडा के विरुद्ध मामले में भारतीय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी से करीब 1 वर्ष पूर्व जान पहचान हुई थी बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे इसी दौरान आरोपी ओमप्रकाश चंद्राकर द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया तथा बाद में शादी करने से इनकार कर दिया गया तथा प्रार्थी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी जिसकी रिपोर्ट पहचाने सरकंडा थाने में आकर दर्ज कराएं जिस पर सरकंडा थाना में धारा 376 506 323 का अपराध दिनांक 6/4/2021 को कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण का आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी किंतु कोई पता नहीं चल रहा था आज सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ओमप्रकाश चंद्राकर लालपुर कला थाना लोरमी जिला मुंगेली में छिपा है पुलिस टीम द्वारा में लालपुर देकर आरोपी ओमप्रकाश पकड़ लिया गया भेज दिया गया गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश चंद्राकर उम्र 24 वर्ष ग्राम थाना पहाड़ तराई जिला कबीरधाम हाल मुकाम लोधी पारा सरकंडा उक्त दोनों प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सरकंडा जेपी गुप्ता एवं उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य आरक्षक बलवीर सिंह एवं तरुण केसरवानी सत्य प्रकाश पाटिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही


RELATED NEWS
Leave a Comment.