Top Story
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कर रहे हैं ब्रीफिंग : केबिनेट फैसला 03-Jul-2019
# 85 आदिवासी ब्लॉक में चना वितरण जारी रहेगा। अफवाह पर विराम लग गया # बस्तर के सभी 7 जिलों में प्रति परिवार 2 किलो गुड़ दिया जाएगा । छग में गन्ना का उत्पादन अच्छा है। किसानों से सरकार सीधे गुड़ खरीदेगी # शहीद वीर नारायण सिंह के परिजनों में 2 को पेंशन मिलता है 3 अन्य परिवार को भी मिलेगा पेंशन # रेत खदानों में स्थानीय निकायों को 13 करोड़ की अधिकतम रॉयल्टी मिलती थी CMDC की रेत खदानों को कलेक्टर के माध्यम से नीलाम किया जाएगा 800 रेत खदानों में 233 रेत खदान को पर्यावरण क्लियरेंस है 3 - 4 खदानों को मिलाकर क्लस्टर बनाया जाएगा 100 क्लस्टर बनेगें प्रति घन मीटर के हिसाब से रेत की रॉयल्टी तय की जाएगी ट्रांसपोर्टर और 30 उड़न दस्तों का गठन किया जाएगा 250 करोड़ से अधिक राशि राज्य सरकार को मिलेगा # डीएमएफ में केवल इंफ्रास्टक्चर खर्च का प्रावधान था अब खनन से प्रभावित क्षेत्र में इस राशि से हितग्राही मूलक, रोजगार, शिक्षा, डॉक्टरों की व्यवस्था जैसी व्यवस्थाएं की जाएगी। # जिला स्तर के तबादले में 10 फीसदी की अनुमति मिली # सुन्दरलाल शर्मा, इंदिरागांधी कला विश्वविद्यालय वीसी का पद रिक्त होने पर वरिष्ठतम प्रोफेसर या ऐसे अधिकारी जो प्रमुख सचिव जैसे पद से कम का न हो उसे नियुक्ति का अधिकार होगा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया और संचार क्षेत्र के 20 वर्ष के अनुभवी पत्रकार को नियुक्ति दी जा सकेगी शहरी क्षेत्र के पट्टाधारकों को कब्जाधारियों को भूमिस्वामी अधिकार दिया जाएगा 19 नवम्बर 2018 तक के कब्जाधारियों के जमीनों मकानों को फ्रीहोल्ड किया जाएगा 2000 धान खरीदी केंद्र के 1333 सहकारी समितियों में ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से ऋणमुक्ति प्रमाणपत्र देने कार्यक्रम किया जाएगा भेंट मुलाकात जन चौपाल में 1979 आवेदन आए सामंती प्रवृति के लोगों ने जनता को दर्शन देना शुरू किया था हम चौपाल लगाकर भेंट मुलाकात कर रहे हैं ... *कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का MSP पर जवाब* स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की बात कहने वाले समर्थन मूल्य में 85 रुपए बढ़ा रहे हैं डेढ़ गुना करने की बात कहने वाले लोगों ने ऊंट के मुंह मे जीरा से कम धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि मोतीलाल वोरा के अध्यक्ष बनने का स्वागत


RELATED NEWS
Leave a Comment.