National News
BIG BREAKING: स्कूलों के फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैरेंट्स को मिलेगी राहत, संचालकों को कही ये बड़ी बात 04-May-2021
नई दिल्ली। कोविड (Covid19) के दौरान स्कूल (school)नहीं खुल रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस (Online classes)चल रही हैं। ऐसे में पैरेंट्स (Parents)के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने राहत वाला फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि स्कूल (school) बंद हैं। उन्हें कैंपस में दी जाने वाली कई सुविधाओं का खर्च नहीं उठाना पड़ रहा है। इसलिए संचालन का खर्च कम हो गया है। इसलिए उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की फीस जरूर घटानी चाहिए। राजस्थान के कई स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के उस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी, जिसमें स्कूलों को 30% फीस माफ करने का निर्देश दिया गया था। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने कहा- ऐसा कोई कानून नहीं है, जो राज्य सरकार को ऐसा आदेश जारी करने का अधिकार देता हो, पर हम भी यह मानते हैं कि स्कूलों को फीस घटानी चाहिए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.