State News
College Exam 2021 : कालेजों के एग्जाम 25 मई से ... अधिसूचना जारी 06-May-2021
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय के द्वारा महाविद्यालयीन परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना अनुसार 25 मई से परीक्षा शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष कालेजों के एग्जाम ऑनलाइन लिया जायेगा। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन महाविद्यालय के वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर परीक्षा के आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जा सकता है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार – छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 17 – 1 /2021/38 -2 नवा रायपुर दिनांक 21.04.2021 के अनुपालन में एवं वर्तमान में व्याप्त कोविड- 19 के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी सेमेस्टर/विधि संकाय / शिक्षण विभाग की मुख्य परीक्षा – 2021 एवं सेमेस्टर परीक्षा में सम्मलित होने वाले समस्त छात्र, छात्रों की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन / ब्लेंडेड मोड के माध्यम से 25 मई से आयोजित किया जायेगा। विस्तृत समय सारिणी बहुत जल्द जारी की जाएगी। ऑनलाइन मिलेगा प्रश्न पत्र घर बैठे होगा एग्जाम – कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर महाविद्यालयीन परीक्षा को ऑनलाइन घर बैठे आयोजित कराने पर विवश कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को उनके मोबाइल पर अथवा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र अपलोड की जाएगी। परीक्षार्थी घर पर ही A – 4 साइज के पेपर पर प्रश्न हल करेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से अथवा महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के अंदर उत्तर पुस्तिका को जमा करना अनिवार्य होगा। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना नीचे देखें


RELATED NEWS
Leave a Comment.