Top Story
भाजपा ने CBI से सीडी कांड मामले की जांच दूसरे प्रदेश में करने ज्ञापन सौंपा 04-Jul-2019

रायपुर : प्रदेश के पूर्व मंत्री के सेक्स सीडी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सीबीआई को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सीडी मामले की जांच छत्तीसगढ़ से बाहर हो। ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में फर्जी सीडी मामले में सीबीआई ने जांच कर अपनी अंतिम रिपोर्ट दे दी है। इस मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज हैं जिनकी शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी सीडी बनाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की थी। इसके उपरांत राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई को जांच के लिये सौंप दिया था। वर्तमान में राज्य पुलिस द्वारा प्रकाश बजाज के विरूद्ध दो महीने के भीतर अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

राजनीतिक दबाव के तहत उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वे 164 के तहत बयान दें कि उनके द्वारा की गई शिकायत झूठी एवं गलत थी। इस समय उनकी मन:स्थिति ठीक नहीं है। इस प्रकरण में आरोपी स्वयं प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं विनोद वर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं, अत: इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सुनवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश में होना संदेहास्पद है। इस पूरे प्रकरण को छत्तीसगढ़ के बाहर किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित करना उचित प्रतीत होता है। सरकार द्वारा किसी न किसी रूप में गवाह एवं शिकायतकर्ता पर दबाव बनाकर मुकदमें को कमजोर किया जा सकता है। इसी आशय के साथ आपसे आग्रह किया जाता है कि इस आवेदन पर सर्वोच्च न्यायालय में ट्रांसफर पीटिशन लगाकर स्पेशल कोर्ट जो इस राज्य से बाहर गठन करके तुरन्त मुकदमा चलाने के लिये पहल किया जाय ताकि न्याय व्यवस्था राज्य सरकार की कठपुतली न बने। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू, प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रदेश संयोजक विधि विभाग नरेशचन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, छगन लाल मुंदड़ा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, विधि विधाई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय शामिल थे -



RELATED NEWS
Leave a Comment.