State News
छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, अहम फैसला आने की संभावना… 07-May-2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सामाजिक, आर्थिक आधार पर वैक्सीनेशन को लेकर फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि टीकाकरण में भेदभाव करना सही नहीं होगा. बीमारी अमीर और गरीब देखकर नहीं आती. इसलिए वैक्सीन भी इस नजरिए से नहीं लगाई जा सकती. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार ही टीकाकरण होना चाहिए. बता दें कि हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता की मांग पर इस पूरे मुद्दे की स्पष्ट पॉलिसी बनाने के लिए समय दिया था. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को दो दिन में नीति बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 18+ का टीकाकरण को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. टीके नहीं होने के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर्स में ताले लगा दिए गए हैं. मुख्यमंत्री लेंगे समीक्षा बैठक इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर दोपहर 12 बजे बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री दो अलग-अलग बैठकों में विभिन्न जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति, रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगे. रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकारियों के साथ दोनों संभागों के विभिन्न जिलों में स्थिति की समीक्षा करेंगे. यह समीक्षा बैठक वर्चुअल होगी. इसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे.


RELATED NEWS
Leave a Comment.