National News
पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर दम तोड़ रहे मरीज, योगी के जिले में दिन-रात जल रही चिताएं, लखनऊ में 10 दिनों में 1500 ज्यादा अंतिम संस्कार 07-May-2021
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में स्थिति भयावह हो चुकी है। खासकर उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। यहां दिन रात चिताएं जलाई जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक के जिलों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। जिन्हें मिल रहे हैं वे ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। राज्य के लगभग हर अस्पताल में बड़ी संख्या में वेंटिलेटर का संकट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। यहां हालात ये हैं कि सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से भर गए हैं। अब नए मरीजों को आसानी से बेड मिलना मुश्किल हो गया है। अस्पतालों में बेड के साथ वेंटिलेटर और ऑक्सीजन का संकट भी गहराता जा रहा है। लोग दवाइयों के लिए भी भटक रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में यहां कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हर दिन 10 से 20 होती है, लेकिन इससे उलट श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में लाशों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। घाट पर अंतिम संस्कार कराने के लिए वेटिंग लिस्ट तैयार हो रही है। शहर के अंदर के कब्रिस्तान भी फुल हो चुके हैं। अब लोग शहर के बाहरी इलाकों में शवों को दफन कर रहे हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.