State News
BIG BREAKING : शादी समारोह में लगी रोक, छत्तीसगढ़ के इस जिला कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला 08-May-2021
बलरामपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ​छत्तीसगढ़ (​Chhattisgarh) के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कर दिए गए हैै। वहीं शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों (programs) में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति भी दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बलरामपुर (Balrampur) जिलें में जिला कलेक्टर ने शादी समारोह पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।बलरामपुर कलेक्टर ने जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा जितनी भी शादी की अनुमति दी गई है।उनमें से 8 और 9 मई की शादियों को छोड़कर सभी वैवाहिक कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बता दें कि सूरजपुर जिले में भी शादी समारोह पर भी प्रतिबंध लगाया है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती बरत रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.