Top Story
डेंगू से एक और मौत प्रदेश होगई अब तक 13 मौतें 13-Aug-2018
चंद्रकांत देवांगन,भिलाई.- जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. यहां एक बार फिर डेंगू के चलते 13 साल की वालीबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 13 मौते हो चुकी है. जिले के 28 निजी अस्पतालों ने डेंगू के मरीजों से उपचार के लिए के आदेश कलेक्टर ने दिए है उसके बावजूद भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर 5 रहने वाली वालीबॉल खिलाड़ी पूजा सोना डेंगू के डंक से ग्रासित थी. जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था. तभी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी उसने आज सुबह दम तोड़ दिया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.