State News
बिलासपुर को मिली 23000 वेक्सिन...पत्रकारो और वकीलों के लिये अलग बनाया जाये वेक्सिन केन्द्र : शैलेश पाण्डेय 10-May-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव से कल चर्चा किया था जिसमे बिलासपुर मे आने वाली वेक्सिन की मांग बढ़ाई जाये चर्चा किया था इस पर शासन ने बिलासपुर को 23000 वेक्सिन उप्लब्ध करवाया। ज्ञात हो मुख्यमंत्रीजी भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार से 18+ वेक्सिन की मांग किया था जिसपर केन्द्र सरकार वेक्सिन उप्लब्ध नही करवा पाया था जबकी पूरे देश मे 1 मई से युवाओ को वेक्सिन लगनी थी। वेक्सिन की कमी होने के कारण युवा रोज वापस जा रहे थे। नगर विधायक शैलेश पाण्डेय युवाओ की मांग पर माननीय मन्त्री जी से चर्चा किया और अधिक वेक्सिन बिलासपुर को मिले, बात रखी थी। इस पर बिलासपुर को 23000 वेक्सिन मिला है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से चर्चानुसार आज बर्जेश स्कूल मे 400 टीके भेजे गये है और बाकि जगह 200-200 टीके भेजे गये है जिससे ज्यादा युवाओ को टीका लग सके। पत्रकारों और वकीलो के लिये बनेगा अलग टीका केन्द्र नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से कहा है कि शहर मे पत्रकार जो दिन रात मेहनत करके जनता को खबरे देते है उनकी सेवा और समय को ध्यान रखते हुए उनको उन्के लिये अलग टीका केन्द्र बनाया जाये ताकि उनको सुविधा हो सके। ज्ञात हो कुछ दिनो पूर्व नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्रीजी और स्वास्थ्य मन्त्री जी से इसको लेकर अपनी मांग रखी थी जिस पर उनकी मांग को पुरा किया गया। विधायक ने मुख्यमंत्रीजी को आभार ज्ञापन भी दिया है


RELATED NEWS
Leave a Comment.