National News
CWC की बड़ी बैठक जारी, सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है मोदी सरकार, बैठक में CM बघेल भी हैं मौजूद 10-May-2021
रायपुर। कोरोना (Corona)को लेकर भारत में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना (Corona) के संक्रमण से कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। इसी बीच आज अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress working committee)की बैठक हो रही है। वर्चुअल बैठम में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। आगे कहा कि वैक्सीनेशन अभियान राज्यों पर छोड़ दिया है। सोनिया ने केंद्र सरकार से फ्री में वैक्सीन उपल्बध कराएं जाने की मांग की है। वहीं 4 राज्यों में हार को सोनिया गांधी ने निराशाजनक बताया है।सोनिया गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर पर चिंता जताई है। बैठक में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह,राहुल गांधी,गुलाम नबी आजाद,प्रियंका गांधी,पी चिदंबरम,आनंद शर्मा सहित राज्यों के प्रभारी और महासचिव बैठक में शामिल है। इस बैठक में कोरोना की समीक्षा के साथ-साथ हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी हो रही है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी सीडब्लूसी की बैठक वर्चुअल शामिल हुए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.