National News
बड़ी खबर : कोरोना वैक्सीनेशन, भारत बायोटेक को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मिली मंजूरी, तीसरी लहर से दिलाएगी राहत 12-May-2021
नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रही है। वहीं आने वाले दिनों में तीसरी लहर आने की जानकारी से डरी हुई भी है। एक्सपर्ट्स इससे बचाव का एकमात्र आॅप्शन वैक्सीनेशन को बता रहे हैं। जिसके बाद पूरे देश में वैक्सीनेशन को तेज किया जा रहा है। साथ ही तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इसके बाद देश सहित दुनिया के कई बड़ी कंपनियों द्वारा बच्चों के लिए वैक्सीनेशन तैयार किया जा रहा है। जिसमें कुछ देशों को सफलता भी हासिल हो चुकी है। अब भारत बायोटेक को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। यह देश के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ये क्लीनिकल ट्रायल 525 लोगों पर किया जाएगा, ये दिल्ली एम्स, पटना एम्स, नागपुर के टकटर अस्पतालों में होगा। कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, भारत बायोटेक को फेज 3 का ट्रायल शुरू करने से पहले फेज 2 का पूरा डाटा उपलब्ध कराना होगारएउ ने सिफारिश की थी कि भारत बायाटेक की कोवैक्सीन के फेज 2, फेज 3 के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे देनी चाहिए, जो कि 2 से 18 साल तक के बच्चों पर किया जाएगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.