State News
राजनांदगांव : व्यापारी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जब्त 12-May-2021

एसडीएम डोंगरगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई
राजनांदगांव 11 मई 2021

 कलेक्टर  टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में  सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके एवं कृषि उपज मंडी निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद चंद्राकर एवं टीम के द्वारा सूरज नरेडी पिता गणेश नरेडी निवासी जय स्तंभ चौक डोंगरगढ शहर के निवास की जांच की गई। जांच में पाया गया सूरज नरेडी के द्वारा अपने निवास स्थल में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से चावल की खरीदी की जा रही थी जिसका बयान एवं पंचनामा द्वारा पुष्टि किया गया। जाँच में परिसर में 40 बोरी वजन 16 क्विंटल चावल पाया गया। सूरज नरेडी द्वारा अपने बयान में  बताया गया कि वह कृषि उपज मंडी का अनुज्ञप्तिधारी नही है और उसके द्वारा स्टॉक किये गए चावल के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर मौजूद चावल को खाद्य एवं कृषि उपज मंडी की टीम के द्वारा जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.