National News
आफत की खबर : कोरोना के बाद अब इस बीमारी ने देश के तीन राज्यों में मचाया हाहाकार, 50 फीसदी लोगों की जा रही जान 12-May-2021
नई दिल्ली। देश के प्रमुख तीन राज्यों से आफत की खबर सामने आ रही है। जी हां महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में Mucormycosis बीमारी पैर पसार चुकी है। देश के इन प्रमुख राज्यों में Mucormycosis के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र-गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में इसका असर ज्यादा है। हालात यह है कि इसके करीब 50 फीसदी मरीजों की जान जा रही है। महाराष्ट्र में इन दिनों इस बीमारी के लगभग 2000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इसने राज्य व केन्द्र सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। अब जिन अस्पतालों के साथ मेडिकल कॉलेज अटैच हैं, वहां पर Mucormycosis बीमारी के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से Mucormycosis के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री की मानें, तो Mucormycosis के लक्षणों में एक ब्लैक फंगस भी है, जिसके कारण 50 फीसदी मरीजों की जान जा रही है। आपको बता दें कि Mucormycosis के लक्षणों में ब्लैक फंगस के अलावा सिर दर्द, बुखार, आंख, नाक में जोरदार दर्द और आंखों की रोशनी चला जाना भी शामिल है। राजस्थान, गुजरात में भी सामने आए कई केस महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में भी Mucormycosis के कई मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में सौ के करीब ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण हैं, जबकि कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ा है। गुजरात के राजकोट में इसके लिए अलग से अस्पताल बनाया गया है, जहां पर स्पेशल वार्ड की व्यवस्था की गई है। राजस्थान के जयपुर में भी बीते दिनों करीब 40 मरीज ऐसे पहुंचे, जिनमें ब्लैक फंगस की शिकायत थी। इसमें से कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ा है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच पैदा हो रही इस बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जयपुर में पिछले 12 घंटे में ही ब्लैक फंगस के 14 मरीज सामने आये हैं। इनमें 2 रांची से, चार राजस्थान से हैं, जबकि पांच यूपी और अन्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हैं। इनमें से कुछ लोगों की रोशनी 12 घंटे में ही चली गई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.