National News
किराना की दुकानों में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक, मची अफरातफरी 12-May-2021
झांसी. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में देर रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण किराना की दुकानों में आग लग गई. आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. अचानक लगी आग से दुकानें जलकर खाक हो गई.दुकानों के अंदर तेल-घी अत्याधिक मात्रा में रखा हुआ था, इसलिए आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आने से दुकानदारों के अनुसार उनका लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दुकानदारों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से किराना स्टोर की दुकानों में आग लग गई. आग लग जाने के बाद आस-पास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते किराने की अन्य दुकानें आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गईं.


RELATED NEWS
Leave a Comment.