Top Story
केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया 05-Jul-2019
CM Bhupesh baghel : मध्यमवर्ग को आयकर में कोई राहत नहीं दी गई है । युवाओं को रोजगार के अवसर कैसे होंगे इसके कोई संकेत नहीं है । धान के समर्थन मूल्य में 65 रुपये की वृद्धि ऊंट के मुह में जीरा है । रेलवे को भी पीपीटी मॉडल के रूप में ले जा रहे है सबसे बड़े रोजगार का जरिया है रेल जिसे प्रायवेट सेक्टर में लेजाने से लोगो से रोजगार छिनयेगा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के लिए कुछ खास नहीं है जो अकांक्षि जिला है वहां भी कुछ नहीं है उन जिलों मे रमन सिंह जी का भी जिला आता है । निराशाजनक बजट है ये । प्रति किसान 6 हजार के बदले 12 हजार देने का निवेदन और उम्मीद हमने सरकार से की थी लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि में इसए शामिल नहीं किया गया है । सड़क बनाने के लिए स्टेट शेयर खासकर नक्सल क्षेत्रो में स्टेट शेयर जो शत प्रतिशत था उसे 60 :40 का रेशियो कर दिया गया था। गांधी जी के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रहे हैं । नक्सल प्रभावित जिलों के गांवों में अंतिम व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस तरह का कोई काम नहीं दिखाई दिया इसए प्रचार ही दिख रहा है । अभी तक कौशल उन्नयन योजना जो आपने लागू की उनसे कितनो को रोजगार मिला ये आंकड़े भी आप नहीं बता पाये । जब तक छोटे उद्योगपतियों मध्यम उद्योगपतियों के लिए योजना नहीं बढ़ाएंगे तब तक रोजगार नही बढ़ेगा। सिर्फ योजनाओं का नाम बदलने से कुछ नहीं होता आप सिर्फ नाम बदल रहे है योजना वही है । पेट्रोल डीजल में कोई कमी नही उनके दाम बढ़ेंगे ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.