Sports News
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड ने क्रिकेट के सभी फार्मेटो से लिया संन्यास
नई दिल्ली। बाएं हाथ के तूफानी आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला किया है। टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार ब्लिजार्ड को 2008 के बिग बैश फाइनल में वाका ग्राउंड पर 130 मीटर लंबा छक्का जड़ने के लिए जाना जाता है। वह बिग बैश लीग की पांच खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे। इनमें इस साल का खिताब जीतने वाली सिडनी थंडर्स की टीम भी शामिल है। उनके क्लब सिडनी थंडर्स ने बुधवार को इस बात की घोषणा की।
ब्लिजार्ड को आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने का भी मौका मिला था, ब्लिजार्ड को ये मौका 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मिला। 33 वर्षीय ब्लिजार्ड ने अपने 13 साल लंबे करियर में 21 प्रथम श्रेणी मैच, 41 लिस्ट एक मैच और 98 टी20 मैच खेले। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 132.57 की औसत से 2043 रन बनाए। 21 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 966 रन बनाए जबकि लिस्ट एक क्रिकेट में उनके नाम 733 रन दर्ज हैं।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
आज लखनऊ से है मुंबई का मुकाबला 16-May-2023
-
-
-
-
Leave a Comment.