Top Story
मौत के आंकड़ों का पुनर्मूल्यांकन - छत्तीसगढ़ पहला राज्य ! 02-Jun-2021

मौत के आंकड़ों का भी होगा पुनर्मूल्यांकन - छत्तीसगढ़ पहला राज्य !

परीक्षाओं के रिजल्ट में नंबर कम आने पर - इलेक्शन में मतों का अंतर कम होने पर करवाया जाता है पुनर्मूल्यांकन

 आज तक आपने सुना होगा कि परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद अनेक विद्यार्थी फेल होने पर या नंबर कम आने पर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन देते हैं | इलेक्शन, चुनावों में भी कम अंतर से जीत - हार होने पर राजनीतिक दल या कम अंतर से हारने वाला प्रत्याशी पुनर्मतगणना की मांग करता है | पुनर्मूल्यांकन और पुनर्मतगणना होने के बाद अधिकांशतः परीक्षाओं के मार्क्स और मतगणना के आंकड़ों में अंतर आता है जिसके आधार पर परीक्षार्थी एवं प्रत्याशी को उसका लाभ मिलता है| परंतु यह पहली बार देखने सुनने में आ रहा है की मौत के आंकड़ों का पुनर्मूल्यांकन होने जा रहा है | राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर लगाए आरोपों के बाद राज्य शासन ने मौत के आंकड़ों में कंफ्यूजन दूर करने के लिए दोबारा एक एक मौत का सत्यापन यानी गिनती करने के निर्देश सभी जिला सीएमएचओ को जारी कर दिए हैं | करोना के कारण हुई मौत के आंकड़ों में अंतर आने का अंदेशा है , जानकारों की मानें तो 800 से 1000 लोगों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ सकता है | अब यदि करोना से हुई मृत्यु के आंकड़ों का पुनर्मूल्यांकन होने के बाद अंतर आता है तो यह एक बहुत बड़ा राजनीतिक विवाद बन सकता है ! विपक्ष को सत्ता में काबिज कांग्रेस पर हमला करने का अवसर मिल जाएगा, क्योंकि मौत के आंकड़ों में अंतर को सरकार मान रही है या दुबारा गिनती करने के आदेश राज्य सरकार ने विपक्ष के दबाव में दिए हैं| ये तो सरकार और मुख्यमंत्री जाने | CG 24 News सुखबीर सिंघोत्रा



RELATED NEWS
Leave a Comment.