Top Story
पर्यावरण दिवस का सच - मुख्यमंत्री द्वारा किए गए पौधारोपण की दुर्दशा 06-Jun-2021
पर्यावरण दिवस का सच - पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कसमें खाई और लोगों को भी संदेश देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास - प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 अक्टूबर 2019 को राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड मैं छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा नवनिर्मित आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के आवास का लोकार्पण किया था | लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कहते हुए एक अभियान चलाया था | हम इस बात का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं कि आज 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमने उसी स्थल का निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री गृह मंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों ने प्लांटेशन किया था, उस प्लांटेशन स्थल और गार्डन की जो स्थिति है उसे इस वीडियो और फोटो में स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि जब मुख्यमंत्री द्वारा रोपित पौधों कि ऐसी स्थिति है तो प्रदेश में जगह-जगह आम व्यक्तियों द्वारा लगाए जाने वाले पौधों के प्लांटेशन की क्या स्थिति होगी ? आज फिर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर जनप्रतिनिधियों सहित वन विभाग के अधिकारियों ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कसमें खाई और लोगों को भी संदेश देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया इन जनप्रतिनिधियों ने पीछे मुड़कर पिछले साल सहित पिछली सरकार के द्वारा किए गए प्रतिवर्ष करोड़ों वृक्षारोपण की सुध ली वह जिंदा है या सूख गए हैं ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को चाहिए कि वे जहां जहां भी जिस अवसर पर वृक्षारोपण करते हैं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने मातहत कार्यकर्ताओं या कर्मचारियों को सौंप कर नियमित जानकारी लेते रहे ताकि उनके द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित करने की गई चिंता मूर्त रूप ले सके | लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सांसद सुनील सोनी तत्कालीन महापौर प्रमोद दुबे रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा उपस्थित थे जिन्होंने वहां पौधारोपण किया था और सभी के नाम की तख्ती भी वहां पर लगी थी | CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.