Top Story
उल्टे तिरंगे को फहराया वनमंत्री महेश गागड़ा ने - बीजापुर का मामला 15-Aug-2018
बीजापुर- स्वतंत्रता दिवस की सुबह-सुबह एक हैरान कर देने वाली तस्वीर बीजापुर से आई है। यहां प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री महेश गागड़ा ने उल्टा तिरंगा फहरा दिया। हालांकि जाहिर सी बात है इसमें गागड़ा को यह नहीं मालूम था कि बांधा गया तिरंगा उल्टा हो सकता है परंतु राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होने के मामले को कांग्रेसियों ने मुद्दा बनाकर थाने में शिकायत करने की बात कही है इस मामले में SP मोहित गर्ग ने कहा है कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि यह गलती कैसे हुई। ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर ।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.