National News
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, हफ्ते में अब 3 दिन मिलेगी छुट्टी!, 5 की जगह 4 दिन ही करनी होगी नौकरी, मोदी सरकार ने तैयार किया ये प्लान 19-Jun-2021
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government)ने कर्मचारियों को राहत देने के लिए बड़ा एजेंडा तैयार किया है। अब सप्ताह में 3 दिन छुट्टी मिलेगी। कर्मचारियों (employees)को 5 की जगह 4 दिन ही नौकरी करनी होगी। देश में बने नए श्रम कानूनों (labor laws)के तहत आने वाले दिनों में हफ्ते में तीन दिन छुट्टी मिल सकती है। इधर केंद्र सरकार ने ट्रैवलिंग अलाउंस यानी टीए क्लेम सब्मिशन की समय सीमा 60 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी है।इसे 15 जून 2021 से लागू किया गया है। मार्च 2018 में केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट पर टीए क्लेम की समय सीमा 1 साल से घटाकर 60 दिन की थी। इस समय सीमा को बढ़ाने के लिए सरकार को कई सरकारी विभाग बोल रहे थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। नए लेबर कोड में नियमों में ये विकल्प भी रखा जाएगा, जिस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी सहमति से फैसला ले सकते हैं। नए नियमों के तहत सरकार ने काम के घंटों को बढ़ाकर 12 तक करने को शामिल किया है। काम करने के घंटों की हफ्ते में अधिकतम सीमा 48 घंटे रखी गई है, ऐसे में काम के दिन घट सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.