State News
कोड़ेकुर्से में स्थापित किया जाएगा विद्युत सब-स्टेशन, शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा की स्थापना 19-Jun-2021

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उनके द्वारा दूर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम कोड़ेकुर्से में विद्युत सब-स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की गई। विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना होने से उस क्षेत्र के 40 गांवों के निवासियों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कांकेर में बीएड काॅलेज शीघ्र शुरू करने तथा चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद गणेश कुंजाम की प्रतिमा उनके गांव गिधाली विकासखण्ड चारामा के स्कूल चैक में स्थापित करने के लिए 02 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किया गया। 
वीडियो कान्फे्रसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक  शिशुपाल शोरी और अंतागढ़ विधायक  अनूप नाग ने भी संबोधित किया एवं किसानों और गरीबों के हित में योजनाओं के संचालन के लिए विभिन्न येाजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  हेमंत ध्र्रुव, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य  नितिन पोटाई, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य  बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष  रामचरण कोर्राम सहित जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.