Rajdhani
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज, रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश 20-Jun-2021
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting) आयोजित करेगी. जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश शामिल होने रायपुर आ गए हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी (Chhattisgarh BJP in charge D Purandeshwari) और सह प्रभारी नितिन नवीन वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे. सबसे पहले प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी.बैठक में रखा जाएगा राजनीतिक प्रस्तावउद्धघाटन सत्र में अध्यक्षीय भाषण संगठन मंत्री शिव प्रकाश के उद्बोधन के साथ पिछली कार्यसमिति से इस कार्यसमिति की तारीख तक दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और परिवार जनों के लिए शोक प्रस्ताव रखा जाएगा. इस सत्र में ही राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा. इसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन और फिर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देंगे. केंद्रीय विषयों पर की जाएगी चर्चाकेंद्रीय विषयो पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (BJP National Vice President Raman Singh) चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रदेश प्रभार डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन का कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, शिवरतन शर्मा, महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल, किरण देव, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित तमाम सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष समेत प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे.पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी एक प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण सत्र में अलग-अलग मुद्दों की जानकारी दी जाएगी. पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया जाएगा. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की भूमिका भी तय की जाएगी.नेताओं ने संगठन महामंत्री का किया स्वागतराष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (National Co-Organization General Secretary Shiv Prakash) शनिवार रात रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री और विधायक नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी, रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने उनका रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.