Top Story
काल के कपाल पर लिखते मिटाते थे गीत नया गाते थे - नही रहे अटल
दिल्ली:- पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नजर राजधानी के AIIMS हॉस्पिटल पर टिकी हुई थी और हो भी क्यो ना -भारत के राजनैतिक इतिहास के सबसे बड़े नायक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सासों की लड़ाई लड़ रहे थे।पूरा देश भगवान से यही कामना कर रहा था कि उनके सबसे चहेते नेता उनके पास रहें लेकिन शायद ईश्वर को यह मंजूर नही था और अपने रहते सभी को प्रकाशित करने वाला यह दीपक आखिरकार बुझ ही गया।
देश दुनिया अटल बिहारी बाजपेयी के निधन से खालीपन महसूस कर रही है |
CG 24 News channel उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है |
Leave a Comment.