State News
आमरण अनशन पर बैठे 108/102 कर्मचारियों की हालत बिगड़ी। 17-Aug-2018
रायपुर। अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे जीवीके कर्मचारियों में से कुछ की हालत बिगड़ती जा रही है। वे निश्‍चेत अवस्‍था में भी आमरण अनशन कर रहे हैं। यहां लाखेनगर मैदान में प्रदेशभर के कर्मचारी जुटे हैं, जिसमें से आज 22 कर्मचारी आमरण अनशन पर हैं। उन्‍हीं में से कुछ कर्मचारियों के निश्‍चेत होने की खबर आ रही है। गौरतलब है कि जीवीके महतारी एक्‍सप्रेस और संजीवनी एंबुलेंस में काम करने वाले ये सभी कर्मचारी संविदा प्रथा से मुक्ति और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर गत 1 माह से आन्दोलन पर हैं
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.