Sports News
IPL 2021: BCCI की मांग पर CPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख से होगा मैच, बचे हुए मैच अब सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे 18-Jul-2021
नई दिल्ली : IPL 2021 का रास्ता साफ हो गया है. BCCI की मांग पर CPL के शेड्यूल में बदलाव हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुरोध पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में बदलाव करने पर राज़ी हो गया है. ऐसे में अब बीसीसीआई आसानी से 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन करा सकती है. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एलान कर दिया है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन होगा. लेकिन इसके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव जरूरी था.दरअसल, सीपीएल के आगामी सीज़न का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच तय था. लेकिन भारतीय बोर्ड चाहता था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज सीपीएल का समापन 19 सितंबर से पहले करे, और इसीलिए उसने आधाकारिक तौर पर आईपीएल 2021 के बाकी मैचों की तारीखों का एलान नहीं किया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर सीपीएल के सीईओ पीट रसेल से बातचीत की थी, जिसके बाद इसके शेड्यूल को परिवर्तित कर दिया गया है. अब सीपीएल तीन दिन पहले शुरू होगी और आईपीएल के पहले टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेटबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीपीएल का आगामी सीज़न 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.