State News
छत्तीसगढ़ : देशभर में एक करोड़ नकली नोट खपाने की थी तैयारी… Youtube पर नकली नोट बनाने की देता था ट्रेनिंग… अब चढ़ा पुलिस के हत्थे… 54 लाख नकली नोटो समेत आरोपी गिरफ्तार 19-Jul-2021
भिलाई। एक राज्य से दूसरे राज्य में जुड़े नेटवर्क के जरिये नकली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडा फोड़ हुआ है। जिसमें प्रदेश के भिलाई में मध्यप्रदेश पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। पुलिस ने 54 लाख रूपये के नकली नोट सहित चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि इंक प्रिंटिंग और वाटर मार्क डेवलप करने की तकनीक के जरिए नकली नोट बनाए जा रहे थे। आरोपियों की एक करोड़ रूपए के नकली नोट छापकर देश के कई राज्यों में खपाने की योजना थी, जिसमें से लगभग 50 लाख के नकली नोट आरोपी पूर्व में खपा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक तीन हफ्ते पहले राजगढ़ जिले के जीरापुर में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बाइक सवार युवक नकली नोट लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने रंगे हाथों शंकर एवं रामचंद्र आरोपी को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक लाख नकली नोट पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का रिमांड लिया, जिसमें खुलसा हुआ कि इनके तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। रिमांड में आरोपियों से जानकारी मिलने पर खुलासा हुआ कि अन्य राज्यों में उनके तार जुड़े हुए हैं। इसके बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने एक विशेष टीम गठित की, इसके बाद टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में छापा मारा जिसमें से एक कमरे से 5 प्रिंटर, 2 पेपर कटर, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी मॉनिटर, 1 सीपीयू, 1 लेमीनेटर, नकली नोट बनाने की फेम, वॉअरमार्क की फेम, स्पेशल इंक के काठरिज, अन्य उपकरण सहित करीब 54 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गये। राजगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग भी दिया करते थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.