State News
“वैज्ञानिक डेयरी पालन“ विषय पर राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन 24-Jul-2021

दाऊ  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर एवं डाॅ.एस.पी.इंगोले निर्देशक शिक्षण एवं प्रभारी कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में “वैज्ञानिक डेयरी पालन“ विषय पर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय आॅनलाईन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 02 अगस्त से 06 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण के प्रमुख आयोजक पशुचिकित्सक व पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के अधिष्ठाता डाॅ.एस.के.तिवारी होंगे। इस आॅनलाईन प्रशिक्षण में डेयरी से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आॅनलाईन लिंक ीजजचरूध्ध्कवबेण्हववहसमण्बवउध्वितउेध्कध्मध्1थ्।प्चफस्ैमे6ू06दुव्6न.त77ळ6उक्।मअ4लहकच्ूळअ9फह5भ्इउ4गगच्2रऋतसनफध्अपमूवितउघ्नेचत्रेऋिसपदा के द्वारा अथवा दूरभाष क्रमांक 8950843805 पर संपर्क कर इच्छुक कृषकगण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ.एस.के.तिवारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्तमान में डेयरी व्यवसाय से जुड़े अथवा डेयरी व्यवसाय के इच्छुक कृषकों के लिए अत्यंत लाभप्रद होगा। अधिष्ठाता महोदय ने यह भी बताया कि उक्त प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ.ए.के. संतरा विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग तथा डाॅ.धीरेन्द्र भोसलें सह-प्राध्यापक आई.एल.एफ.सी. होंगे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.