Rajdhani
कोरोना का खतराः राजधानी में एक बार फिर लौटा कंटेनमेंट जोन, घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे इन इलाकों के लोग, अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश 25-Jul-2021
रायपुरः प्रदेश में भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हो, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. यही वजह है कि प्रशासन अब फूंक फूंक के कदम रख रही हैं. कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब राजधानी रायपुर में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की बंदिशें लौट आई है. रायपुर जिला प्रशासन ने आज शहर के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. इसमें डीडी नगर सेक्टर-1 और दूसरा कुकुरबेड़ा स्थित मेडीहेल्थ हास्पिटल शामिल है.दरअसल, डीडी नगर सेक्टर-1 में एक ही परिवार में दो से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद मरीज के घर से पश्चिम में अशोक तिवारी के मकान तक और उत्तर में योगेश यदु के घर से दक्षिण में एमपी स्वामी के मकान तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इधर, कुकुरबेड़ा के मेडीहेल्थ हॉस्पिटल में भी दो से अधिक मरीज मिलने पर उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस कंटेनमेंट जोन के पूर्व की तरफ एक निजी इमारत है. पश्चिम और उत्तर की तरफ सड़क है और दक्षिण दिशा में एक निजी इमारत को सीमा बनाया गया है.इन दोनो इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के संबंध में अपर कलेक्टर एनआर साहू से आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक इन दोनो इलाकों में जरूरी सामान और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम का आना-जाना हो सकेगा. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.