National News
बड़ा हादसाः भू-स्खलन के बाद पुल टूटा, चलते टेंपो ट्रैवलर पर गिरीं चट्टानें, 9 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, 3 घायल 25-Jul-2021
किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भू-स्खलन से एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. भू-स्खलन के चलते पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरीं जिसके चलते वैली ब्रिज टूट गया है. वहीं इस हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए. ये सभी 9 पर्यटक दिल्ली-NCR के थे और किन्नौर में घूमने आए थे. जानकारी के मुताबिक हादसा कुन्नौर के संगल घाटी के बटसेरी के गुंसा के करीब हुआ. जिस दौरान पहाड़ से चट्टानें गिर रही थीं तभी पर्यटकों से भरी गाड़ी छितकुल से सांगली की ओर आ रही थी और इसी दौरान उनकी गाड़ियों पर भी बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. जब तक पर्यटक कुछ समझ पाते तब तक उनकी गाड़ियां पूरी तरह पत्थरों से दब गईं. वहीं आस-पास खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है.मंगाया जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने इस हादसे के बाद कहा कि अभी भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना सरकार को दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए हेलीकॉप्टर मांगा गया है. आश्वासन मिला है कि हेलीकॉप्टर जल्द ही पहुंच रहा है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.