Sports News
IND vs SL : फिर फ्लॉप साबित हुए धवन के धुरंधर, आखिरी टी-20 में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज पर 2-1 किया कब्जा 30-Jul-2021
नई दिल्लीः श्रीलंका ने भारत को आखिरी टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। यह श्रीलंकाई टीम की भारत पर पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले 7 सीरीज में से भारत ने 6 जीता है। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। बर्थडे बॉय जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। राहुल चाहर ने श्रीलंकाई टीम को 3 झटके दिए। उन्होंने छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो का अपनी ही बॉल पर कैच लिया। वे 18 बॉल पर 12 रन बना सके। इसके बाद 8वें ओवर में मिनोद भानुका को LBW किया। वे 27 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम स्कोर यह श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2016 में पुणे में टीम इंडिया 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। यह मैच श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था। खास बात यह है कि आज के मैच में 2 विकेट लेने वाले शनाका ने उस मैच में भी 3 विकेट लिए थे। ओवरऑल टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 74 रन का है। यह उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था। टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे धवन और संजू सैमसन 0 पर आउट हुए। टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कुलदीप यादव सबसे ज्यादा 23 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा का आज जन्मदिन है। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट झटके। इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 2 और दुष्मंथ चमीरा-रमेश मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया। बड़ा स्कोर नहीं होने के कारण टीम इंडिया पर मैच और सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.