National News
अगर आपके पास है इन नोटों का कलेक्शन तो रातों-रात हो सकते है मालामाल, इस वेबसाइट में जाकर सिर्फ करना होगा ये काम… जानें पूरा प्रोसेस 31-Jul-2021
नई दिल्ली: अगर आपके पास नोटों (Note)का कलेक्शन करने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आप के पास रखे नोटों में कीसी भी नोट का नंबर 786 नंबर सीरीज का है तो आप जल्द ही मालामाल हो सकते है. दरअसल, इंडियन करेंसी के रेयर नोटों की बोली ई-बे पर लगती है. इसमें दी गई अलग-अलग शर्तों के हिसाब से इस पर नोटों को बेचा जा सकता है. ई-बे हमेशा नोटों की बोली लगाता रहता है. इसके तहत कोई भी आदमी इसमें हिस्सा ले सकता है. आपके पास ये नोट है तो फटाफट उसे ऑनलाइन नीलामी के लिए इस वेबसाइट में नोटों को बेच सकते है, और इसके बदले लाखों रूपये की अर्निंग कर सकते है.पहले भी 786 डिजिट वाले नोट की बोली में 3 लाख रुपये तक लोगों को मिले हैं. अगर आपको याद हो तो कुली फिल्म में अमिताभ बच्चन के पास 786 नंबर का बिल्ला था. दरअसल, बहुत बड़ी संख्या में लोग 786 को शुभ और भाग्यशाली अंक मानते हैं. ऐसे में हो सकता है कि कोई बोली लगाने वाला आपको मुंह मांगी रकम दे दें. ऐसे बेचें अपने कलेक्शन का ये नोट ऑनलाइन नीलामी के लिए आपको अपने पास मौजूद 786 अंक वाले करेंसी नोट की फोटो क्लिक करनी होगी. इसके बाद बोली लगाने वाली वेबसाइट पर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर कराना होगा. फिर इस फोटो को साइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद खरीदने के इच्छुक लोग सीधे आपसे संपर्क कर लेंगे. मनमाफिक कीमत तय होने पर आप अपने एंटीक नोट को बायर को बेच सकते हैं. 1,2,5 और 20 रुपये के नोटों की भी होती है नीलामी ज़माना बीत जाएगा पर कुछ लोगों की पुरानी चीज़ों को सहेज के रखने की आदत नहीं जाती. कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट (Old Coins Collection) कलेक्ट करने का शौक होता है. यदि आप भी पुराने सिक्के और नोट को कलेक्ट करने के शौकीन है और आपके पास 1,2,5 और 20 रुपये के पुराने नोट है तो आप भी रातों रात मालामाल हो सकते है. अगर आपके पास इस तरह का एक रुपये का नोट है तो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसके लिए आपको 45,000 रुपये दिए जा रहे हैं. इस पर 1957 में रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर एचएम पटेल के हस्ताक्षर हैं. इसके साथ ही इस नोट का सीरियल नंबर 123456 है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक रुपये की नोट को क्वॉइन बाजार वेबसाइट पर जाकर बेचा जा सकता है. इस एक रुपये के पुराने नोट के लिए पूरी रकम 49,999 रुपये दी जा रही है. लेकिन डिस्काउंट के बाद वेबसाइट ने इसके लिए 44,999 रुपये फिक्स्ड कर दिया है. इसके लिए आपको वेबसाइट के शॉप सेक्सन में जाना होगा. इसके बाद आपको नोट बंडल की कैटेगरी पर जाना होगा. जहां पर आपको पूरी सूचना मिल पाएगी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.