State News
Black Marketing: किसानों का क्या होगा...यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर…..निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर लेने को मजबूर किसान 31-Jul-2021
कांकेर। (Black Marketing) यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है. पखांजूर में खाद व्यापारियों द्वारा किसानों को 266 रुपए यूरिया की बोरी को 500 रुपए में बेचा जा रहा है. क्षेत्र के किसानो का शोषण हो रहा है। (Black Marketing) कांकेर जिले के पखांजूर ब्लॉक में व्यापारियों द्वारा किसानों से डीएपी खाद के कालाबाजारी के बाद अब यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। क्षेत्र के किसानों की फसल धान एवं मक्के की फसल का टॉपडेसिंग का अभी समय चल रहा है। (Black Marketing) अभी हर एक किसान को यूरिया खाद की आवश्यकता होती हैं। जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए क्षेत्र के खाद व्यापारी निर्धारित दर 266 प्रति 45 किलोग्राम के बोरी को 500 रुपये प्रति रुपए में किसानों को बेचा जा रहा है। व्यापारियों ने यूरिया खाद को जबरन पैकेज बनाकर 500 रुपये में बेच रहे हैं। किसानों ने बताया कि 10 बोरी यूरिया खाद के साथ 10 किलो जैविक खाद जबरन दिया गया है। यूरिया के कालाबाजारी के बारे में पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्य एसडीएम धनंजय नेताम से पूछे जाने पर उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी पर संबंधित दुकानों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.