National News
5 अगस्त को PM मोदी करेंगे यूपी का दौरा, जनता को देंगे स्वास्थ्य सेवाओं का ये बड़ा तोहफा 02-Aug-2021
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का यूपी दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। वह 5 अगस्त को सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। यहां वह यूपी में बने 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इन मेडिकल कॉलेजों के खुलने से यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं और अच्छी होंगी। नए सरकारी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, हरदोई, देवरिया, एटा और फतेहपुर में बनाए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थनगर और अन्य 8 जगह ये सरकारी मेडिकल कॉलेज बनकर पूरी तरह तैयार हैं। इनमें छात्रों का एडमिशन भी हो चुका है। 5 अगस्त को पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण के बाद इन सभी जगह आम लोगों को इलाज भी मिलने लगेगा। सभी 9 मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक तकनीकी के यंत्र लगाए गए हैं। इससे लोगों को किसी भी जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा और सारी जांच भी कम पैसे में हो जाएंगी। PM Modi And Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के लिए 5 अगस्त की तारीख रखने की वजह बताई है। योगी के मुताबिक देश के लिए इस तारीख का खास महत्व है। इस तारीख को पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था और जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए को रद्द किया गया था। साल 2017 में सत्ता संभालने के बाद यूपी की बदहाल स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए सीएम योगी ने कई कदम उठाए थे। ये सभी नए मेडिकल कॉलेज उसी दिशा में तैयार किए गए हैं। अभी यूपी में 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। नए मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के बाद इनकी संख्या 31 हो जाएगी। साथ ही एमबीबीएस के 900 डॉक्टरों की खेप हर बैच के बाद निकलेगी। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी भी दूर की जा सकेगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.