National News
बड़ी खबर: सरकार का बड़ा फैसला, 60 प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस रद्द, 301 को भेजा कारण बताओ नोटिस 02-Aug-2021
भोपाल। सरकार एक्शन मोड में है। 60 प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। वहीं 301 अस्पताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एमपी नर्सिंग होम एंड क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 1973 और नियम 1997 के तहत अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हिए 60 अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मध्य प्रदेश के 301 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। अस्पतालों को सुविधाओं में सुधार करने और कम से कम तीन एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4000 से अधिक लोगों की मौत के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने 692 अस्पतालों का निरीक्षण किया। विभिन्न जिलों के लोगों ने कई निजी अस्पतालों के खिलाफ अतिरिक्त पैसे वसूलने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि इन अस्पतालों ने आॅक्सीजन और दवाओं सहित कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की।


RELATED NEWS
Leave a Comment.