State News
रेत माफिया से खनन विभाग की सांठगांठ - गरियाबंद SP की बड़ी कार्यवाही - 42 हाइवा, टिप्पर जप्त -- दुष्यंत साहू की रिपोर्ट 19-Aug-2018

गरियाबंद में बीती रात अचानक रेत माफियाओं पर कार्रवाई से हड़कंप है, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के निर्देश पर गरियाबंद जिले के राजिम, फिंगेश्वर और गरियाबंद थाना क्षेत्र की पुलिस अचानक हरकत में आई और रेत खदानों पर दबिश देने लगी रेत खदानों से रेत भरकर निकल रही 42 हाइवा तथा डंपर को जिला पुलिस ने जप्त करते हुए थानों में खड़े करवाया - सूर्यास्त के बाद रेत खनन बंद होने के नियमों का उल्लंघन कर रही ज्यादातर हाईवा ओवरलोड पाई गई - इसके अलावा जिलेभर में नियम विरुद्ध कई अवैध खदाने चलने की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी - खनिज विभाग के संरक्षण के बिना इतनी बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन संभव नहीं हो सकता - बता दें की अवैध रेत खनन की अनेकों लिखित व मौखिक शिकायतों को खनिज विभाग के अधिकारी लगातार नजर अंदाज कर खनन माफिया के साथ मिली भगत कर अपनी जेबें भर रहे थे - पुलिस की इस कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे की क्षेत्र का हर वर्ग तारीफ कर रहा हैं -उन्होंने खनिज माफिया और खनिज विभाग के अधिकारीयों को एहसास करवा दिया है की क्षेत्र में अवैध उत्खनन चलने नहीं देंगे 

More Photo
  • रेत माफिया से खनन विभाग की सांठगांठ - गरियाबंद SP की बड़ी कार्यवाही - 42 हाइवा, टिप्पर जप्त -- दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
  • रेत माफिया से खनन विभाग की सांठगांठ - गरियाबंद SP की बड़ी कार्यवाही - 42 हाइवा, टिप्पर जप्त -- दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
  • रेत माफिया से खनन का हर वर्गविभाग की सांठ गांठ को उजागर किया पुलिस विभाग ने - गरियाबंद जिले के राजिम फिंगेश्वर और गरियाबंद थाना क्षेत्र की पुलिस अचानक आई हरकत में -- दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.