State News
​बड़ी खबर: जिला अस्पताल में नियमों को ताक पर रखकर मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़, सोनोग्राफी नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां 02-Aug-2021
पेंड्रा: मामला जिला अस्पताल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का है जहाँ पर स्वास्थ्य नियमों को ताक पर रखकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है सरकार द्वारा दावा तो ये किया जा रहा था कि जिला बन जाने के पश्चात जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और ग्रामीण आमजनों को यही बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होने लगेगी किंतु यहाँ तो जिला प्रशासन के आंख की नीचे एक निजी हॉस्पिटल के गायनिक डॉक्टर और उनके साथ एक डेंटिस्ट डॉक्टर जो कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला सर्जन की मौजूदगी में स्वास्थ्य नियमोँ की धज्जियां उड़ा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 के दौरान की है इस दौरान जिले के निजी हॉस्पिटल में सेवारत डॉक्टर अरुण पाटिल जो कि CGMC(छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल) में MBBS और MD GYNC डिग्री पर पंजीकृत है और डॉक्टर पवन जो कि डेंटिस्ट BDS है इन दोनों ने मिलकर जिला अस्पताल में सब कुछ जानते हुए भी नियमो को ताक पर रख कर 27/04/21,1/5/21 और 2/5/21 को अपने आप को एनेस्थीसिया डॉक्टर बताकर मरीजों को स्पाइनल एनेस्थीसिया दे दिया जो कि पूर्णतः गलत और गैर कानूनी है जिन मरीजों को एनेस्थीसिया दिया गया था उन मरीजों के बारे में तथा उनके स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी तक उपलब्ध नही कराई गई है।जिले में स्वास्थ्य को लेकर किया जा रहा है खिलवाड़ के इसी क्रम जानकारी जुटाते हुए संज्ञान में एक यह भी मामला प्रकाश में आया उपरोक्त मामले में जब डॉक्टर अरुण पाटिल संपर्क करना चाह रहे थे ये ज्ञात हुआ कि वे लगभग डेढ़ माह पूर्व गौरेला-पेण्ड्रा छोड़ चुके है,! इसके साथ ही ये भी ज्ञात हुआ कि वे एक निजी अस्पताल में मुख्य महिला विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सेवारत थे और उनके नाम पर एक सोनोग्राफी लाइसेंस जारी किया गया है उक्त निजी अस्पताल को,चूंकि वे लगभग डेढ़ माह पूर्व जा चुके है तो उनकी अनुपस्थिति में इस अस्पताल में लगातार सोनोग्राफी टेस्ट किया जा रहा है अब सवाल ये उठता है कि जिस डॉक्टर के नाम सोनोग्राफी लाइंसेंस है तो ये टेस्ट कौन कर रहा है?


RELATED NEWS
Leave a Comment.